क्या देखा आपने ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का दिलचस्प VIDEO, आयुष्मान का दिखा ये रूप

फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो जारी किया है। डेढ़ मिनट के एनिमेटेड वीडियो में अनोखे अंदाज में कलाकारों का परिचय कराया गया। कार्टून के रूप में सभी किरदारों के बारे में भी बता दिया गया है। वीडियो की शुरुआत ‘जीतेगा प्यार सह परिवार, काली गोबी कप’ से होती है। उसके बाद इलाहाबाद के त्रिपाठी स्टेडियम में मैच के दौरान सभी का परिचय कराया जाता है। फिल्‍म में कार्तिक सिंह (आयुष्‍मान खुराना) अमन त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

शंकर त्रिपाठी (गजराज राव) और सुनैना त्रिपाठी (नीना गुप्ता) आयुष्‍मान खुराना के माता पिता के रोल में हैं। वहीं फिल्म में पंखुड़ी अवस्थी (कुसुम) हीरोइन की भूमिका में है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के परिवार से मिलिए। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। भूषण कुमार और आनंद एल राय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म अगले साल 13 मार्च को रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया। आयुष्मान ने ट्वीट किया-‘जीतेगा प्यार सह परिवार!’  फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। यह फिल्म समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके साथ ‘बधाई हो’ की सह कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी फिर नजर आने वाली है। फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है।

https://www.instagram.com/p/BxPM664hfsV/?utm_source=ig_embed

Back to top button