अंबेडकरनगर में भाजपा उम्मीदवार ने निर्दल प्रत्याशी का नामांकन पत्र फाड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामला कराया शांत
पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के साथ टांडा ब्लाक में प्रमुख पद के लिए नामांकन करने पहुंचे निर्दल प्रत्याशी सुरजीत वर्मा के नामांकन पत्रों को भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल ने छीनकर फाड़ दिया। पूर्व मंत्री व सुरजीत वर्मा के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी की धुनाई कर दी। तेजस्वी जायसवाल ने ब्लाक के अंदर भागकर खुद को बचाया। इस बीच हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टांडा विकासखंड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। टांडा विधायक संजू देवी समेत अन्य समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद वह ब्लाक के मुख्य गेट के बाहर आ गए। इसी दौरान पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के साथ निर्दल प्रत्याशी सुरजीत वर्मा अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ब्लाक के गेट पर पूर्व मंत्री के साथ सुरजीत पहुंचे ही थे कि अचानक भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल ने उनसे नामांकन पत्र छीन लिया और फाड़ दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा गिर पड़े। पूर्व मंत्री व सुरजीत के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी की पिटाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ते ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में तनातनी दिखी।
डीएम सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक के साथ आसपास बैरिकेडिंग कराकर आवागमन कुछ समय के लिए रुकवाया दिया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थक जहां टांडा-अकबरपुर मार्ग स्थित विद्यालय के समीप डटे रहे, वहीं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा व सुरजीत के समर्थकों का ब्लाक मुख्यालय से टांडा जाने वाले मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास जमावड़ा रहा। डीएम-एसपी के निर्देश पर टांडा-अकबरपुर मार्ग व दूसरी तरफ ब्लाक से टांडा जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
छावनी में तब्दील रहा ब्लाक मुख्यालय: नामांकन के दौरान विवाद के बाद ब्लाक मुख्यालय छावनी में तब्दील रहा। डीएम-एसपी ने जहां मौके पर स्थिति का जायजा लिया, वहीं टांडा के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, टांडा कोतवाल संजय पांडेय, अलीगंज थाना प्रभारी यशवंत यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
पूर्व मंत्री से मिले डीएम-एसपी: डीएम-एसपी ने ब्लाक मुख्यालय से कुछ दूर पर मौजूद पूर्व मंत्री लालजी वर्मा से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा फाड़े गए नामांकन पत्रों को दिखाते हुए डीएम-एसपी से इसकी शिकायत की। उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।