अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान

– शरद श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा मेजर ध्यान चंद्र भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने भारत के लिए सम्मान और गौरव लाया और यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाए।

 

बता दें भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से ही लोगों के जहन में ध्यानचंद आने लगे थे. ट्विटर पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग भी उठी थी. कई लोगों की तरफ से यह कहा गया था कि हाकी के जादूगर ध्यानचंद उन लोगों में से हैं जो कि भारत रत्न से ऊपर हैं . अगर हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं तो उनका नाम खेल रत्न का नाम होना चाहिए।

आपको बता दें अभी खेल रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर है. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बदलते हुए ध्यानचंद के नाम पर कर दिया है.

Back to top button