अयोध्या, मथुरा या फिर गोरखपुर, आखिर कहां से चुनावी रण में उतरेंगे योगी!
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) लड़ेंगे. वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर फैसला पार्टी करेगी. शनिवार को हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में इशारा किया. उन्होंने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से भी ज्यादा सीटें लेकर आएगी, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी.
सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मोर्चे पर डटे हुए
शनिवार रात अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान करते हुए कहा कि पिछली बार बीजेपी, सपा सरकार (samajwadi Government) की नाकामियों के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी थी. उन्होंने कहा कि इस बार वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मोर्चे पर डटे हुए हैं. योगी ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे. किस सीट से लड़ेंगे, इस पर पार्टी फैसला करेगी. सरकार ने पिछली बार जो भी वादे किए थे वह सभी सभी पूरे कर चुकी है और इसी के दम पर चुनाव मैदान में उतर रही है.
मथुरा मानी जा रही सुरक्षित सीट!
मथुरा की सीट को योगी आदित्यनाथ के लिए सुरक्षित सीट माना जा रहा है. लेकिन खुद योगी ने कहा कि मथुरा से चुनाव लड़ने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ की सीट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं.
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है
बातचीत में कहा कि योगी से कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस कमजोर हो रहा है. इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को सावधानी बरतनी होगी जिससे संक्रमण पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सके.