आज जारी हो सकते हैं पंजाब एसटीईटी एडमिट कार्ड

PSTET 2019: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Punjab State Teacher Eligibility Test ) के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित होनी थी।  इसके बाद बाद में 19 जनवरी के लिए इसके रिशेड्यूल किया गया। 

 बताया जा रहा है कि  पीएसटीईटी परीक्षा रोल नंबर के नॉन-रैंडमाइजेशन के चलते आगे बढ़ाई गई है। इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पहली मर्तबा बताया गया था कि परीक्षा को प्राशसनिक कारणों से स्थगित किया गया।

आपको बता दें कि पीएसटीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 नवंबर को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 25 नवंबर का समय दिया गया था, जिसे अब आगे बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दिया गया था।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस तरह वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके लिए सबसे पहले pseb.ac.in या PSTET  pstet.net पर जाएं। यहां होम पेज पर हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button