आज से मुफ्त चावल के साथ एक किलो चने की दाल का भी मुफ्त वितरण
लखनऊ, (यूएनएस)। प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शुक्रवार से सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल तथा प्रति परिवार-राशन कार्ड पर एक किलो साबुत चना दाल नि:शुल्क दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक करीब 6.55 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि मजदूर श्रमिक तथा अन्य जरूरतमंद को राशन मिल सके। उन्होंने बताया कि नए राशन कार्डों पर भी पोर्टेबिलिटी चालान की तरह ही अतिरिक्त चालान जारी कर कोटेदारों को तुरंत राशन दिलाया जाएगा ताकि राशन कार्ड बनते ही लाभार्थी तुरंत उसी वितरण चक्र में राशन ले सके। वितरण 25 मई तक जारी रहेगा।