आयकर अफसरों ने दी लेनदेन प्रक्रिया की जानकारी
बांदा। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित आयकर जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारियों ने लेनदेन प्रक्रिया सहित आयकर विवरणी भरने के तरीके बताएं। आयकर अधिकारी शरद कुमार अग्निहोत्री ने न्यू पेंशन स्कीम की कटौतियों के बारे में क्लेम के तरीकों की जानकारी दी।
अनिल उपाध्याय ने अचल संपत्तियों के लेनदेन में होने वाले पूंजीगत लाभ व हानि के बारे में बताया। आयकर निरीक्षक शिवेंदु श्रीवास्तव ने कहा कि बचत खातों में नकद जमा धनराशि 10 लाख से अधिक होती है तो इसकी जानकारी विभाग को दी जाए।नोटिस का जवाब न देने पर 100 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाता है।
कुलपति डा.यूएस गौतम व अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव समेत लेखा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।