इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल ने जमाया शानदार शतक

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिये हैं। दूसरे टेस्ट में भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज पूरे फॉर्म में दिखे। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन एंडरन की एक बॉल पर चूके और विकेट गंवा बैठे। रोहित ने 145 गेंदों में 83 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। दूसरी तरफ के.एल. राहुल ने संभल कर खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और क्रीज पर जमे हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। लेकिन उनके बाद उतरे कप्तान कोहली टिक कर खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं।

टीम में बदलाव

रविचंद्रन अश्विन को फिर एक बार बेंच पर बैठना पड़ेगा। भारत पहले टेस्ट मैच की तरह चार तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगा। शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किये गये हैं। लॉरेन्स, क्राउले और ब्रॉड की जगह हसीब हमीद, मोईन अली और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया : प्लेइंग XI

1. रोहित शर्मा, 2. केएल राहुल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली (कप्तान) , 5. अजिंक्य रहाणे, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जाडेजा, 8. इशांत शर्मा, 9. मोहम्मद शमी, 10. मोहम्मद सिराज, 11. जसप्रीत बुमराह

टीम इंग्लैंड : प्लेइंग XI

1. रोरी बर्न्स, 2. डॉम सिबली, 3. हसीब हमीद, 4. जो रूट (कप्तान), 5. जॉनी बेयरस्टो, 6. जॉस बटलर (विकेटकीपर), 7. मोईन अली, 8. सैम करन, 9. ऑली रॉबिन्सन, 10. मार्क वुड, 11. जेम्स एंडरसन

Back to top button