इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट रैंकिंग कर दी जारी
ICC Test Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें गेंदबाजी विभाग में बड़ा बदलाव देखा गया है, क्योंकि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली बार टाप 10 में जगह बनाई है।
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। इसी के दम पर वे 10 पायदानों की छलांग लगाकर 18वें से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली बार उनको शीर्ष 10 में जगह मिली है। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। उन्होंने रिषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है, जो इस समय 8वें पायदान पर है।
आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के शीर्ष 10 में एक-एक बदलाव हुआ है, जबकि आलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शीर्ष 10 में शामिल हैं और वे अच्छा प्रदर्शन कर आगे-पीछे हो सकते हैं।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग
1. केन विलियमसन – 901
2. जो रूट – 893
3. स्टीव स्मिथ – 891
4. मार्नस लाबुशाने – 878
5. विराट कोहली – 776
6. रोहित शर्मा – 773
7. बाबर आजम – 749
8. रिषभ पंत – 736
9. डेविड वार्नर – 724
10. क्विंटन डिकाक – 717
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग
1. पैट कमिंस – 908 अंक
2. आर अश्विन – 848 अंक
3. टिम साउथी – 824 अंक
4. जोश हेजलवुड – 816 अंक
5. नील वैग्नर – 810 अंक
6. जेम्स एंडरसन – 800 अंक
7. कगिसो रबादा – 798 अंक
8. शाहीन अफरीदी – 783 अंक
9. जेसन होल्डर – 766 अंक
10. स्टुअर्ट ब्राड – 764 अंक