उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती की दी शुभकामनाएं
लखनऊ: दिनांक: 13 अप्रैल, 2023
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को भारत रत्न, बाबा साहब, डा0 भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देश व प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डा0 आंबेडकर का पूरा जीवन ही एक संदेश है। समाज के कमजोर वर्गों के शैक्षिक व सामाजिक उत्थान में बाबा साहब आंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा। उनके आदर्श व उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन दर्शन से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।
श्री मौर्य ने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है।