कोरोना से बांग्लादेश में भारी तबाही की आशंका

बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी कैंप भी अब कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता नहीं रहा।  इस शरणार्थी कैंप में कोरोना संक्रमण का आना डराने वाला है क्योंकि यहाँ संक्रमण फैलने के बाद रोकना मुश्किल होगा।

दस लाख की आबादी वाले रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं।  अधिकारियों के मुताबिक़, शरणार्थी कैंप में कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं।

सरकारी रोहिंग्या रेफ़्युजी रिपेटरिएशन कमिशन के लिए काम करने वाले एक डॉक्टर का कहना है कि कॉक्स बाज़ार में मौजूद शरणार्थियों में पहले कोविड-19 मामले की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया है कि जो संक्रमित हुए हैं उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. इन संक्रमित लोगों के संपर्क में म्यांमार से भागने के बाद कॉक्स बाज़ार के कैंप में तक़रीबन 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं।

रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में बीते 14 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है।

“यह महामारी बांग्लादेश को दशकों पीछे ले जा सकती है। ”

बांग्लादेश में इंटरनेशल रेस्क्यू कमिटी के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल इस बात को ख़ासतौर पर उजागर करते हैं कि कॉक्स बाज़ार में प्रति वर्ग किलोमीटर के दायरे में 40 हज़ार से 70 हज़ार लोग रहते हैं।

 

Back to top button