खराब सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने की नारेबाजी
उरई/जलौन। भेड़ी खुर्द गांव की खस्ताहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि सालों से सड़क दुर्दशा का शिकार है, इसके बाद भी उसका निर्माण तो दूर मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है।
इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। बता दें कि कदौरा से भेड़ी खुर्द को जाने वाला करीब 10 किमी का रास्ता बेहद जर्जर है। बरसात के दिनों में तो सड़क पर पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। रोजाना वाहन सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
ग्रामीण संदीप सिंह, सोनू सिंह, राघवेंद्र सिंह, धीरू सिंह व प्रशांत सिंह आदि का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रही सही कसर खदान को आने जाने वाले मौरंग से लदे ट्रक पूरी कर देते हैं। जिससे सड़क की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है।
बारिश के दिनों में कीचड़ व दलदल के चलते पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की बात अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया।