गोरखपुर में बोले सीएम योगी, विकास की योजनाओं पर हर गरीब का हक
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को गोरखपुर क्लब में नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब 94 करोड़ रुपये की 370 परियोजनाओं में से 237 का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक सड़क, पेयजल, बिजली की सुविधा है। गरीब को पीएम आवास योजना से मकान मिल रहा है। यह सारे काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन अपने पूर्वजों के नाम योजनाओं के नामकरण में जुटे लोगों को गरीबों की चिंता नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास योजना की सौगात दी है। गोरखपुर में 25 हजार गरीबों को पीएम आवास मिला है। जो स्ट्रीट वेंडर पहले कुछ लोगों के लिए शोषण करने का जरिया थे, आज स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर होकर तरक्की की राह पकड़ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को बनाते समय जनता की जरूरतों के अनुसार प्राथमिकता तय करनी चाहिए। साथ ही समयबद्ध तरीके से उनको पूरा करना चाहिए। अन्यथा न सिर्फ जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि राजकोषीय घाटा भी होता है।
समयबद्धता से कार्य करने में विचलन की छूट न दी जाए तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पात्रता का चयन सही हो। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या से निजात के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। नगर निगम में शामिल 32 गांवों का जल्द विकास होगा।
इस मौके पर मेयर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, चीफ इंजीनियर सुरेश चंद आदि मौजूद रहे।