चोट से परेशान टीम इंडिया , बुमराह के बाद आश्विन और मयंक भी घायल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान अजिंक्य रहाणे की टेंशन काफी बढ़ाई है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है और इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं, इसके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इन दोनों के अलावा हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा पहले ही ब्रिसबेन टेस्ट से इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं।

बुमराह को पेट में खिंचाव की शिकायत है, तो वहीं मयंक नेट पर बल्लेबाजी के दौरान हाथ चोटिल कर बैठे, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि उनको हेयरलाइन फ्रैक्चर हो सकता है। स्थिति और बदतर हो गई जब सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन की पीठ की जकड़न की समस्या बढ़ गई, जिससे भारत के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य बुमराह को यह खिंचाव सिडनी में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान आया।

जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आने वाली सीरीज को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सिडनी में फील्डिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था। वह ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर रहेगा लेकिन उसके इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है।’ भारत टीम ने राहत की सांस ली है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है लेकिन वे ब्रिसबेन में सतर्कता बरतना चाहते हैं क्योंकि टेस्ट मैच के बीच में चोटिल होने पर ज्यादा असर पड़ेगा।

Back to top button