‘जोधा-अकबर’ की इस अभिनेत्री की 29 साल की उम्र में हुआ निधन
टीवी शो ‘जोधा-अकबर’ को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल इस शो में सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा यादव का निधन हो गया है। मिली जानकारी के तहत वह केवल 29 साल की थीं और उनके निधन से अब इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस खबर को सुनने के बाद मनीषा यादव के फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है। आपको हम यह भी बता दें कि कुछ महीने पहले ही मनीषा ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
हाल ही में मनीषा के निधन की खबरों के पुष्टि करते हुए ‘जोधा-अकबर’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस परिधी शर्मा ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांलि दी है। आप देख सकते हैं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मनीषा की ‘जोधा-अकबर’ में सलीमा के लुक वाली ही फोटो शेयर की है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह खबर बहुत दिल तोड़ने वाली है। आरआईपी मनीषा मन्नू।’ आप सभी को बता दें कि अब तक मनीषा के निधन की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दियाा।
वहीं दूसरी तरफ परिधि शर्मा ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘हमारे शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद मैं उनसे लगातार संपर्क में नहीं थी। लेकिन हम लोगों का एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम मुगल और इस ग्रुप में वो सभी ऐक्ट्रेसेस हैं जो शो में बेगम थीं। इस ग्रुप के जरिए हम लोग संपर्क में रहते हैं और अगर किसी को अपने से जुड़ी कुछ जरूरी बात शेयर करनी हो तो हम ग्रुप पर करते थे। कल मुझे इस ग्रुप के जरिए इस खबर के बारे में पता चला और मैं शॉक्ड रह गई।’
Happy 1st Birthday my precious baby!!!♥️🧿
My little rainbow boy💙you have been such a light in my life during a season of a hard year. I’m so blessed and thankful to be your mumma. I love you so much♥️♥️♥️ pic.twitter.com/GCxy5h4eWn— Manisha Yadav (@manishayadav164) June 30, 2021
आपको बता दें कि मनीषा यादव ने अपने बेटे के जन्मदिन के फोटोज ट्विटर हैंडल पर शेयर की थीं। उस समय मनीषा यादव ने लिखा था, ‘पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे। तुम मेरे जीवन में कठिन समय के दौरान एक रोशनी की तरह रहे हो। मैं तुम्हारी मम्मा होने पर धन्य महसूस करती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’