दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे प्रदेश के नए मुख्य सचिव
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। मिश्रा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खास बात यह है कि रिटायरमेंट से दो दिन पहले केंद्र सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है। उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार भी दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर से तैनाती के औपचारिक आदेश के बाद मिश्रा मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। बृहस्पतिवार को उनके कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए राजेंद्र कुमार तिवारी को हटाकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात मिश्रा को मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया गया है। भारत सरकार की नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को मिश्रा की मुख्य सचिव के पद नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया।
पिछले दिनों प्रदेश के ब्राह्मण मंत्रियों व नेताओं के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है। मिश्रा की गिनती पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है।