देवरिया: सीएम योगी ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देवरिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल, कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर, मझगांवा पीएचसी के निरीक्षण के साथ ही शहर से सटे पिपरपाती गांव में निगरानी समिति के साथ बैठक किया। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना संक्रमण के जिले में वर्तमान हालात, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं, टीकाकरण की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।

सीएम योगी 11.06 बजे पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां से सीधे कोविड अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से बात की तथा सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले एवं कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर पहुंचे और यहां कार्य कर रहे प्रशासनिक व स्वास्थ्यकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली।

ग्राम कतरारी में निगरानी समिति की बैठक में गांव की सुविधाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जिम्मेदारों से बात की। मझगांवा पीएचसी पहुंचे सीएम ने वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे विकास भवन पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने उन्हें जनता के बीच जाकर कार्य करने को कहा और सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों को बताने के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का संकल्प भी दिलाया।
निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ सदर सांसद डॉ.रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर के रविंद्र कुशवाहा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सदर विधायक डॉ.एसपीएम त्रिपाठी, नीरज शाही, प्रमोद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह, नगर अध्यक्ष संजय पांडेय, मुन्ना राय, त्रिपुणायक विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम के दौरे को लेकर शहर में चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही।

सीएम ने टेलीमेडिसिन सेवा व हेल्पलाइन की ली जानकारी

देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा के बारे में पूछा। साथ ही मदद के लिए आने वाले टेलीफोन काल के बारे में जानकारी ली और लोगों को किए जाने वाले सहयोग के बारे पूछा। सेंटर की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे।

सीएम को बताया गया कि अब तक एलोपैथ दवाओं के लिए लगभग 13 सौ, आयुर्वेदिक औषधियों की सलाह के लिए 1150, होम्योपैथी के लिए तकरीबन 610 कॉल आए हैं। कॉल करने वालों को सलाह दी गई है। मिस्डकॉल करने पर लगभग 670 लोगों को चिकित्सीय सलाह दी गई। उन्होंने होम आइसोलेशन के बारे में भी जानकारी ली। करीब सात मिनट रहने के बाद सीएम रवाना हो गए।

इस दौरान डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, बीएसए संतोष कुमार, सीवीओ विकास साठे, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह, तहसीलदार रुद्रपुर वंशराज, कंट्रोल रूम कोआर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव, डीपीएम पूनम, डीपीसीएम डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. डीएन द्विवेदी, आदित्य विक्रम सिंह यादव, एपिडेमोलाजिस्ट राजीव भूषण पांडेय, शशिधर वाजपेई, सौरभ श्रीवास्तव, विजय पाल त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, लिपिक दिनेश मणि, आपदा लिपिक तेज नरायन गिरि, एडीएम प्रशासन के स्टेनो सुजीत वर्मा, नायब नाजीर अजय, अमित कुमार सिंह, मृणाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button