धनुष और साई पल्लवी की फिल्म ‘मारी 2’ के गाने ‘राउडी बेबी’ पर कार्तिक आर्यन ने किया जबरदस्त डांस
कार्तिक आर्यन ने धनुष और साई पल्लवी की फिल्म ‘मारी 2’ के गाने ‘राउडी बेबी’ पर जबरदस्त डांस किया हैl उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl कार्तिक आर्यन इस गाने पर मास्क पहने डांस कर रहे हैंl इसके पहले साई पल्लवी और धनुष के गाने ‘राउडी बेबी’ पर कई कलाकारों ने डांस किया हैl हालिया नाम कार्तिक आर्यन का हैl इस गाने को युवान शंकर राजा ने बनाया थाl यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया थाl
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता हैl कार्तिक आर्यन ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा हैl इसमें वह पियूष भगत और शाजिया शामजी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैंl वीडियो के अंत में कार्तिक अपना मास्क उतारते हैंl वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा है, ‘डांसिंग बेबीl’ कार्तिक आर्यन के डांस वीडियो को अब तक पांच लाख लाइक्स मिले हैंl
कार्तिक आर्यन इन दिनों एकता कपूर की फिल्म फ्रेडी की शूटिंग कर रहे हैंl यह एक रोमांटिक थ्रिलर हैl इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे है, जिन्होंने वीरे दी वेडिंग बनाई थीl कार्तिक आर्यन ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘कलाकार के तौर पर मैं कई काम करता हूंl अब मैं ऐसे क्षेत्र में कदम रख रहा हूं, जो मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैl मैं फ्रेडी की दुनिया में कदम रख रहा हूंl यह एक डार्क रोमांटिक थ्रिलर हैl’
कार्तिक आर्यन धमाका, भूलभुलैया 2, कैप्टन इंडिया में भी नजर आने वाले हैंl कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl कार्तिक आर्यन का अफेयर सारा अली खान के साथ थाl