पत्नी दिव्यांग पति को गोद में उठाकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला बताने अपनी समस्यया

धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद पत्नी दिव्यांग पति को गोद में उठाकर एसपी ऑफिस अपनी समस्यया बताने पहुंची। मजबूर महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। महिला ने एएसपी एमएल चौरसिया को बताया कि उसके पति के एक्सीडेंट के बाद क्लेम की जो राशि आई उसे धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। हिला ज्योति अहिरवार ने बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया था।

पति राजधर अहिरवार निवासी पराखास का खाता बड़ागांव धसान स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है। खाता में क्लेम की राशि 1लाख 20 हजार रुपए खाता में आए। राशि निकालने के लिए महिला एटीएम गई, जहां पर एक युवक से रुपए निकलवाने पर उसने कह दिया कि एटीएम पर होल्ड लगा है और दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने बल्लूलाल अहिरवार के नाम का दे दिया। ऐसे में वह एटीएम से वापस आई, तब घर पहुंचते ही 40 हजार रुपए शाहगढ़ के एटीएम से निकलने का मैसेज आया। तब महिला ने रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। साथ ही बैंक से कार्ड पर होल्ड लगवाया। महिला ने एसपी से फुटेज निकलवाकर बदमाश युवक से रुपए वापस दिलवाने की मिन्नते की हैं।

Back to top button