पीक पर बंद हुआ शेयर बाजार, 49500 के पार सेंसेक्स
मुंबई: आज सुबह लाल निशान पर खुलने के बाद शाम में शेयर बाजार बढ़त के साथ नए पीक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 247.79 अंक मजबूत होकर 49,517.11 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई और एनएसई निफ्टी 78.70 अंक की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक नए उच्चस्तर पर बंद।