मुख्य सचिव ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी तथा गांधी जी के प्रिय भजनो को सुना। इसके बाद उन्होंने गोमती नदी के किनारे जाकर दीपदान भी किया। भारतखण्डे संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, श्री रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश, अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, उपनिदेशक श्री सर्वेश कुमार दूबे, श्री दिनेश सहगल, सहायक निदेशक श्री ॠषि सक्सेना सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सम्पर्क सूत्र: धर्मवीर खरे