योगी सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. नए साल से पहले ही योगी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया है. दिसंबर की सैलरी के साथ यह तीन फीसदी भत्ता जुड़ कर मिलेगा. योगी सरकार का यह कदम आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि जुलाई 2021 से तीन फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान सूबे के कर्मचारियों और पेंशनरों को किया जाना है.
इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों को बड़ी सौगात देते हुए ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ा दिए हैं. बुधवार को ग्राम पंचायत सम्मेलन में सीएम ने इसकी घोषणा की.
उत्तर प्रदेश में अब ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय अब 9800 से बढ़ाकर 11,300 रुपये किया गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेव अभी 14,000 रुपए था, जिसे बढ़ा कर 15,500 कर दिया गया है. इसके साथ ही सदस्य ग्राम पंचायत को अब 100 रुपए प्रति बैठक मानदेय मिलेगा. साल में 12 बैठक करवानी होगी.
क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 रुपए बैठक से बढ़ा कर 1000 रुपए प्रति बैठक कर दिया गया है. छह बैठक प्रतिवर्ष करानी होगी. वहीं, जिला पंचायत सदस्य को 1000 रुपए प्रति बैठक की जगह 1500 रुपए प्रति बैठक मिलेगी. साल में छह बैठक कराना अनिवार्य है.