रवि तेजा एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़, फोर्ब्स की लिस्ट में हो चुके हैं शामिल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रवि तेजा ने कई हिट फिल्में दी हैं। 26 जनवरी, 1968 को जग्गमपेटा, आंध्रप्रदेश में जन्मे रवि तेजा का पूरा नाम रविशंकर राजू भूपतिराजू है। रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ‘मास महाराजा’ के नाम से मशहूर रवि तेता आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि रवि तेजा ने करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म ‘कर्तव्यम’ से बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की थी। इसके बाद रवि ने साल 1999 में आई फिल्म ‘नी कोसम’ से बतौर लीड एक्टर करियर शुरु किया। इस फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। आज रवि के जन्मदिन पर हम आपको उनके लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर करने जा रहे हैं। तो चहिए जानते हैं उनके बारे में…
रवि तेजा अपनी एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। यही नहीं वह एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। इसके साथ ही वह कई ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि रवि तेजा और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की जोड़ी काफी सुपरहिट हुई। दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दीं। अक्षय कुमार की राउडी राठौड़ साउथ में रवि तेजा की फिल्म का ही रीमेक थी। रवि तेजा सिंदूरम (1997), इडियट (2002), वेंकी (2004), विक्रमकुडु (2006), दुबई सीनू (2007), कृष्णा (2008), डॉन सीनू (2010), बालुपु (2013), बंगाल टाइगर (2015), राजा द ग्रेट (2017), टच चेसी चुडु (2018), नेला टिकट (2018) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं इनदिनों रवि तेजा अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रृति हासन लीड रोल में हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया।
रवि तेजा ने 26 मई, 2002 को कल्याणी से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी का नाम मोक्षदा है और बेटे का नाम महाधन भूपतिराजू है। 2012 में फोर्ब्स ने रवि तेजा को 100 ऐसे सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल किया था, जिनकी सालाना इनकम 15.5 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इस लिस्ट में रवि 50वें नंबर पर थे। रवि तेजा की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह पूरी तरह से टूट गए थे। ये वक्त था जब रवि तेजा के भाई का कार एक्सिडेंट हुआ था। उनके भाई और एक्टर भारत भूपतिराजू का निधन जून, 2017 में 46 साल में हुआ था।