रोहित चुने गए साल के बेस्ट ODI क्रिकेटर, विराट कोहली को मिला खास अवॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी मेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वहीं बेन स्टोक्स को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कप्तान विराट कोहली को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवॉर्ड दिया गया है।
एक नजर पूरी लिस्ट पर-
2019 आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर अवॉर्ड- रिचर्ड इलिंगवर्थ
2019 आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंसः दीपक चाहर (6/7 बांग्लादेश के खिलाफ)
2019 आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयरः मार्नस लाबूशेन
2019 आईसीसी मेंस असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः काइल कोएट्जर
2019 आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेटः विराट कोहली (वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ के लिए दर्शकों से ताली बजाने के लिए कहने के लिए)
2019 आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयरः रोहित शर्मा
2019 आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः पैट कमिंस
2019 आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयरः बेन स्टोक्स
2019 मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयरः मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबूशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वॉटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लायन।
Who remembers this gesture from Virat Kohli during #CWC19?
The Indian captain is the winner of the 2019 Spirit of Cricket Award 🙌 #ICCAwards pic.twitter.com/Z4rVSH8X7x
— ICC (@ICC) January 15, 2020