वसीम ज़फर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को किया ट्रोल
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहने लगे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों को खूब एंटरटेन किया है। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। पहले तीन मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जो ड्रॉ पर छूटा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कुछ कैच भी टपका डाले। वसीम जाफर को लेकर एक फैन ने ट्विटर पर कुछ लिखा, जिसके जवाब में इस भारतीय बल्लेबाज ने पेन को ट्रोल कर डाला।
हर्षित अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोचो जरा वसीम भाई विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे हैं।’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए वसीम जाफर ने लिखा, ‘दोस्त अगर मैं स्लेजिंग में उलझूंगा तो अंत कैच टपकाने से होगा।’ वसीम जाफर भारत के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए हैं। वसीम जाफर ने पांच सेंचुरी, 2 डबल सेंचुरी और 11 हाफसेंचुरी जड़ी हैं। जाफर का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है।