विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 45,829 छापों में 4,275 मुकदमे दर्ज

श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा तस्करी की रोकथाम के लिये चेकपोस्टों व राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर निरन्तर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 28-01-2022 तक प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के चिन्हित संदिग्ध अड्डों के साथ-साथ अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा अब तक 45,829 छापे मारे गये। इस कार्यवाही के अन्तर्गत 4,275 मुकदमे दर्ज करते हुए 1,25,612 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,69,997 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण को मौके पर  नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,675 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 55  वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गत दिवस प्रदेश में 217 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6,459 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 12,435 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान बीते दिनों में जनपद गौतमबुद्धनगर में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध विदेशी मदिरा के 768 पौव्वा तथा 96 अद्धे  बरामद किये गये तथा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में 04 मुकदमा पंजीकृत किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में ही एक अन्य कार्यवाही के दौरान आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएस गोल चक्कर के पास दबिश देकर एक मकान से 50 पेटी शराब फ्रेश मोटा ब्रांड की अवैध विदेशी मदिरा तथा मकान के बाहर खडे़ 02 चार पहिया वाहनों से 60 पेटी विभिन्न ब्राण्डों की अवैध देशी/विदेशी मदिरा बरामद किया गया एवं 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद गाजियाबाद में आबकारी विभाग द्वारा आनन्द बिहार बार्डर पर रोड चेकिंग के दौरान एक दो पहिया वाहन से 230 पौव्वा क्रेजी रोमियो ब्राण्ड की अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी तथा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली थानान्तर्गत जटनगला रोड पर ईट भट्ठे के पास से 596 अद्धा अवैध विदेशी मदिरा तथा 02 वाहन बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों गिरफ्तार कर आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद मऊ में विभाग द्वारा 05 ड्रमों में 400 लीटर अवैध स्प्रिट तथा 120 ली0 अपमिश्रित शराब की बरामदगी की गयी तथा 02 वाहन जब्त किये गये। इस कार्यवाही में 07 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद झाँसी में कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम कबूतरा डेरा में दबिश देकर 200 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 3000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा 02 अभियुक्तों गिरफ्तार कर आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया गया। (इसी प्रकार जनपद लखीमपुर खीरी में छापेमारी के दौरान पकरिया व कोढ़ैया ग्राम से 199 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी तथा 1300 किलोग्राम लहन एवं अन्य उपकरण मौके पर नष्ट किया गया तथा 09 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किये गये। जनपद हरदोई में भी कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 140 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 175 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा 05 अभियोग दर्ज किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विभाग द्वारा लगातार अनुज्ञापित दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर संचित स्टाक का सत्यापन करते हुए रेण्डम तरीके से क्यूआरकोड एवं बार कोड की स्कैनिंग भी लगातार की जा रही है। अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य राज्यों के सीमा क्षेत्रों पर स्थापित चेकपोस्टों पर निरन्तर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ जनपदीय टीमों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य राज्य राजमार्गों पर निगरानी एवं सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित आबकारी दुकानों, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ लम्बे समय से बन्द पड़े गोदामों, खण्डहर भवनों, आरओ प्लान्ट, कोल्ड स्टोरेज पर विशेष नजर रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button