शो ‘मैडम सर’ में हसीना मलिक की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने जानें क्यों ‘अफगानिस्तान’ के लिए प्रार्थना करने की अपील
शो ‘मैडम सर’ में हसीना मलिक की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने खबरें देखकर लोगों से अपील की है कि वह हाथ जोड़कर अफगानिस्तान के लिए प्रार्थना करेंl गुल्की अफगानिस्तान के वीडियो देखकर काफी दुखी हैंl उन्होंने कहा है, ‘कोई राष्ट्रपति देश छोड़कर कैसे भाग सकता हैl कोई सत्ता में बैठा व्यक्ति अपने देशवासियों को कैसे छोड़ सकता हैl’ उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों का चुनाव किसी कारण से होता है, वक्त आने पर उन्हें लोगों का बचाव करना चाहिएl उन्हें अपने नागरिकों के साथ होना चाहिए थाl
गुल्की जोशी ने यह भी कहा, ‘वहां के गरीब बच्चे और उनके माता-पिता किन परिस्थितियों में होंगेl यह हम नहीं जानतेl’ गुल्की जोशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl उन्होंने आगे कहा, ‘हम अक्सर खबरें देखते रहते हैंl हम यही कर सकते हैंl काबुल एयरपोर्ट की तस्वीरें देखकर मैं विचलित हो गई थीl कई लोग फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं ताकि वह तालिबान के राज से बच सकेंl अन्य देशों में लोग बॉर्डर क्रॉस करके जा रहे हैंl यह बहुत ही दुखदायक हैl’
गुल्की जोशी ने आगे कहा, ‘मैं वहां की महिलाओं के लिए प्रार्थना कर रही हूंl वहां तालिबान आने का मतलब हैl महिलाओं को शिक्षा नहीं मिलेगीl मैं वहां के बीमार लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूंl कोरोना से दुनिया पहले ही परेशान हैl मैं चाहती हूं वहां के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं और सुरक्षा मिले।’
गुल्की जोशी टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई शो में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। गुल्की जोशी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस से बातचीत करती हैl इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैl गुल्की जोशी की फैन फॉलोइंग अधिक हैl