सना खान के पति ने दिया बड़ा सरप्राइज, पिलाई ये खास कॉफी
फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने के बाद सना खान ने बिजनेसमैन अनस सैयद संग शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. अब सना खान अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं और उसे खूब एंजॉय कर रही हैं.
सना अक्सर पति के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं. सना के पति भी उन्हें स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब अनस ने एक बार फिर सना को सरप्राइज दिया है.
सना को बुर्ज खलीफा में ब्रेकफाउट कराया है. फोटोज शेयर करते हुए सना ने लिखा- जब आपका पति आपको बुर्ज खलीफा के टॉप पर ब्रेकफास्ट के साथ सरप्राइज दे. गोल्ड प्लेटेड कॉफी
फोटोज में सना कॉफी पीती नजर आ रही हैं. उनकी ये कॉफी काफी खास और गोल्ड प्लेटेड है. सना ने अपने ब्रेकफास्ट टेबल की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है.
फोटोज में सना ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप लिया हुआ है. सना तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
सना की शादी की बात करें तो दोनों ने 20 नवंबर 2020 को शादी की थी. सना ने अपने निकाह की तस्वीरें भी शेयर की थी. दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत नजर आईं.