समाज सुधार में ज्योतिबा फुले का योगदान अविस्मरणीय रहेगा -केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: दिनांक: 11 अप्रैल, 2023
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने आवास 7-कालिदास मार्ग पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिबाफुले जी महान समाज सुधारक, विचारक, शिक्षा के उत्थान में अग्रणी, लेखक और क्रांतिकारी दार्शनिक थे। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह जीवन भर स्त्री शिक्षा व समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में समर्पित रहे।