सलमान के साथ काम करने वाले एक्टर का हुआ निधन
बॉलीवुड के यंग कॉमेडी एक्टर मोहित बघेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मोहित 27 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने अपने होमटाउन मथुरा में आखिरी सांस ली। बीती रात मोहित की तबियात खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
सलमान खान संग किया था काम
मोहित बघेल को सलमान खान की फिल्म रेडी में अमर चौधरी के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने सलमान के ही साथ फिल्म जय हो में भी काम किया। मिलन टाल्कीज, जबरिया जोड़ी और ड्रीम गर्ल उनकी कुछ और अन्य फिल्म थीं। कुछ समय पहले मोहित बघेल ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी की थी।
दोस्त ने बताया कैसे थे मोहित
मोहित की दोस्त और एक्ट्रेस विविधा कीर्ति ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। विविध ने कहा, ‘मोहित लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और अब वो दुनिया छोड़ चुके हैं। वो जिंदगी को एन्जॉय करने वालों में से थे। सबकी जान था वो। वो इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से था. मैं बिल्कुल टूट गई हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वो मेरा सच्चा दोस्त था। मैं उसे मिस कर रही हूं। मेरी उसके साथ ढेरों यादें जुड़ी हैं। उसे दोबारा कभी ना देख पाने का ख्याल भी मेरे दिल परेशान करने वाला है।
मेरे पास उसके साथ खिंचाई हुई बहुत सारी फोटोज हैं और मैंने उन्हें फ्रेम करवा रखा है। वो हमेशा मेरा फेवरेट था, है और रहेगा। मै उसे रॉकस्टार बुलाती थी। हम बेस्ट डांसिंग पार्टनर्स थे।
हमारे दोस्तों को हमारी डांसिंग जोड़ी पसंद थी। मैं उसे मिस करूंगी। मैं दुआ करती हूं कि वो जहां भी रहे आराम से रहे। शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि तुम क्या छोड़ गए हो।