सांसद साक्षी महाराज ने की सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़वाने की मांग तेज होती जा रही है. राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव के बाद रविवार को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी इस आवाज को बुलंद किया. उन्होंने मांग की सीएम योगी मथुरा विधनासभा (Mathura) से चुनाव लडे़ं. यूपी के एटा जिले में पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि ये जनता की इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ें.
साक्षी महाराज ने कहा कि बृज की भूमि बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और हो सकता है कि अगली लड़ाई हमें मथुरा की है लड़नी पड़े. हम तो दिल से हृदय से चाहेंगे कि योगी जी मथुरा को ही अपना कार्यक्षेत्र बनाएं, हमने जब आंदोलन छेड़ा था तो एक नारा था “राम कृष्ण विश्वनाथ, तीनो लेंगे एक साथ”हम तीनों की बात प्रारंभ से कहते चले आये हैं. अयोध्या का काम हो गया, बाबा विश्वनाथ का काम हो गया, अब कन्हैया,चक्र सुदर्शन धारी का काम तो वो स्वयं कर लेंगे, फिर भी हम लोग इसके लिए कृत संकल्पित हैं कि वहां भी उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो.
यूपी चुनाव में राम मंदिर के साथ मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई हैं. जिसके बाद कई बार योगी आदित्यनाथ को यहां से चुनाव लड़ाए जाने की मांग की जाती रही हैं. इसे बीजेपी की खास रणनीति भी माना जा रहा है क्योंकि पश्चिमी यूपी में किसानों में बीजेपी के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही एसपी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गटबंधन कर लिया है जिससे इस क्षेत्र में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो उससे इस इलाके में किसानों के बीच बीजेपी की हवा को मजबूत करने में मदद मिलेगी.