सीएम योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  2022 के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी  ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने गोरखपुर की सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति ने 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम का ऐलान कर दिया.

बता दें कि बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है. यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है. यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

  • कैराना से मृगांका सिंग
  • थाना भवन से सुरेश राणा
  • शमिली से तेजिंदर सिंह
  • मीरपुर से प्रशांत गुर्जर
  • बुढ़ाना से उमेश मालिक
  • मुज़फ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
  • चरथावल से सपना कश्यप
  • सरधना से संगीत सोम
  • हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
  • किठौर से सत्यवीर त्यागी
  • मेरठ साउथ से सोमेंद्र तोमर
  • बड़ौत से केपी सिंह मालिक
  • लोनी से नंद किशोर गुर्जर
  • साहिबाबाद से सुनील शर्मा
  • गाज़ियाबाद से अतुल गर्ग
  • मोदी नगर से मंजू
  • हापुड़ से विजयपाल
  • गढ़मुक्तेश्वर से हरेंद्र चौधरी
  • नोएडा से पंकज सिंह
  • दादरी से तेजपाल नागर
  • जेवर से धीरेंद्र सिंह
  • सिकंदराबाद से लक्ष्मी राज सिंह
  • स्याना से देवेंद्र सिंह लोधी
  • अनूपशहर से संजय शर्मा
  • डिबाई से सीपी सिंह
  • शिकारपुर से अनिल शर्मा
  • खुर्जा से मीनाक्षी सिंह
  • खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि
  • बरौला से ठाकुर जयवीर सिंह
  • अतरौली से संदीप सिंह
  • छर्रा से रविन्द्र पाल सिंहः
  • कोल से अनिल पराशर
  • इगलास से राजकुमार सहयोगी
  • छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी
  • ‘मथुरा से श्रीकांत शर्मा
  • बलदेव से पुरान प्रकाश
  • गोवेर्धन से मेघश्याम
  • मांट से राजेश चौधरी
  • आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य
  • फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल
  • खेरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा
  • बाह से रानी पक्षालिका
  • बेहट से नरेश सैनी

दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट

  • सहारनपुर नगर से राजीव गुम्बर
  • सहारनपुर से जगपाल सिंह
  • देवबंद से बृजेश सिंह
  • रामपुर से मनिहारान देवेंद्र
  • गंगोह से कीरत सिंह गुर्जर
  • नागिन से यशवंत
  • चांदपुर से कमलेश सैनी
  • मुरादाबाद देहात से कृष्ण कांत मिश्रा
  • चंदौसी से गुलाबो देवी
  • असमैली से हरेंद्र सिंह रिंकू
  • बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख
  • धनौरा से राजीव तरारा
  • नौगांव से देवेंद्र नागपाल
  • हसनपुर से महेन्द्र सिंह खडागबंशी
  • बिल्सी से हरीश शाक्य
  • बदायूं से महेश गुप्ता
  • दातागंज से राजीव सिंह
  • बरेली से अरुण सक्सेना
  • आंवला से धरमपाल सिंह
  • शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button