हाथरस में सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल, दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर तीन घंटा से बाधित
बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जा रही सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का इंजन हाथरस में फेल हो गया। इसके कारण देश के सबसे व्यस्त रेलवे रूट पर संचालन एक तरफ से करीब तीन घंटा बाधित रहा।
पटना से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में करीब सात बजे खराबी आ गई। जिसके कारण ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई। इसके बाद हाथरस से दूसरी ट्रेन से इंजन की मदद से इसको हाथरस रेलवे स्टेशन पर लाया गया। ट्रेन को वहीं रोका गया है। इस कवायद में करीब तीन घंटा रेलवे रूट बाधित रहा। संपर्क क्रांति के बीच रास्ते में ही रुकने से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेन को विभिन्न स्टेशन पर रोका गया। सभी ट्रेन में बैठे यात्री काफी परेशान रहे। रेल प्रशासन ने इस दौरान हाथरस रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक अन्य ट्रेन के इंजन की मदद से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को हाथरस रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। इसके बाद पीछे से स्टेशन पर रोकी गई एक दर्जन ट्रेन को धीरे-धीरे आगे के लिए रवाना किया गया।