हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल की ट्रोलिंग पर कहा – स्टार बन जाओ तो ट्रोलिंग के लिए तैयार रहना ही चाहिए
हिमेश रेशमिया की बातों से रानू मंडल का विषय गायब ही नहीं हो रहा है। वो जब भी बात करते हैं रानू मंडल की जिक्र आ ही जाता है। उनकी नई फिल्म ‘हैप्पी एंड हार्डी’ का तो पूरा प्रचार ही रानू के आसपास घूम रहा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कह दिया है कि रानू अगर स्टार बन गई गई हैं तो उन्होंने ट्रोल होने की आदत भी डाल लाना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रानू ने जब अपनी एक फैन को सेल्फी के लिए डांटा था तो वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं।
बता दें कि रानू मंडल अपने एक वीडियो की वजह से रातों-रात सिंगिंग सेंसेशन बन गई थीं। इस वीडियो में उन्हें ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए देखा जा सकता है। बाद में हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में ब्रेक दिया तो वो स्टार हो गईं। उनका गाया ‘तेरी मेरी कहानी’ काफी हिट रहा।
अब हिमेश ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है ‘मैंने जब उन्हें ब्रेक दिया था तो मुझे लताजी जैसी आवाज चाहिए थी, जिसे मैं ‘तेरी मेरी कहानी’ के आलाप में उपयोग कर सकूं। जब यह गाना बड़ा हिट बना गया तो वो भी हर जगह छा गईं। मुझे लगता है कि उन्हें इसलिए ट्रोल किया गया कि उन्होंने सेल्फी नहीं दी थी, वैसे मुझे पूरी कहानी नहीं पता है। मैं वैसे भी इस बात का जवाब देने के लिए सही इंसान नहीं हूं।’
इस बात को आगे बढ़ाते हुए हिमेश ने कहा है ‘मैं महसूस करता हूं कि एक बार जब आपको इस तरह का अटैंशन मिलने लग जाता है तो आप स्टार हो जाते हैं। इसके बाद आपको दूसरी तरह से भी तैयारी करना होती है। आपको ट्रोल भी किया जा सकता है और इसके लिए खुद को तैयार रखना होता है। मैं नहीं जानता कि वो अभी इन सबके लिए खुद तो तैयार कर पाई हैं या नहीं।’