अगर भारत-चीन में शुरू हुआ युद्ध तो जानें किसके साथ खड़ा होगा रूस, सामने आई ये बड़ी खबर..
अगर भारत और चीन में युद्ध शुरू हो जाता है तो फिर ऐसे हालात में रूस भारत के साथ खड़ा हो जायेगा और ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद रूस के सबसे बड़े मीडिया हाउस रशियन टीवी ने स्पष्ट की है।
भारत और चीन में इन दिनों तनाव बढ़ गया है, इस तनाव को चीन ने ही बढाया है, चीन ने ही अपनी सेना सिक्किम और फिर लद्दाख की सीमा पर भेजी जिसके बाद भारत ने भी अपनी सेना को उतार दिया है।
भारतीय सेना के सीमा पर पहुँचने के बाद चीन के सुर बदल गए है और चीन अब बातचीत की वकालत कर रहा है और इसके पीछे कदाचित रूस भी है।