अजय देवगन के साथ शादी में आई थीं अड़चने, काजोल के पिता ने नहीं की…
January 9, 2020
212 3 minutes read
जल्द ही फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर में साथ नज़र आने वाले अजय देवगन और काजोल हमेशा से ही एक आदर्श कपल रहे हैं। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। ये जोड़ी 11 सालों बाद फिर एक बार पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है। हाल ही में काजोल ने अपनी और अजय की लवलाइफ पर बात करते हुए कई मज़ेदार बातें बताई हैं।
हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत के दौरान तानाजी एक्ट्रेस काजोल ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर बातचीत की है। काजोल ने बताया, हम 25 साल पहले फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे, मैं शॉट के लिए तैयार थी, तभी मैंने पूछा मेरा हीरो कहां हैं, और किसी ने अजय की तरफ इशारा किया, वो बोरिंग से एक कोने पर बैठे हुए थे, मैं 10 मिनट पहले ही उनसे मिली थी, और मैं उनकी बुराइयां कर रही थी।
आगे काजोल ने बताया, धीरे-धीरे हमारी बात होने लगी, और हम दोस्त बन गए, मैं उस समय किसी और को डेट कर रही थी और वो भी, मैंने उनके सामने अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड की भी बुराई की थी, फिर हम दोनों का ब्रेकअप हो गया, हम दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज़ नहीं किया था, ये हमारी समझ थी कि हम साथ हैं, हम डिनर पर जाते थे, वो जूहू में रहते थे, और मैं साउथ बॉम्बे में, हमारा आधा रिलेशन कार में ही गुज़र गया है।
अपनी शादी पर बात करते हुए काजोल ने बताया कि चार सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। अजय देवगन के पैरेंट्स इस शादी से तैयार थे, मगर काजोल के पिता ने शादी की बात के चार दिनों तक काजोल से बात नहीं की थी। काजोल के पिता चाहते थे कि वो अपने करियर में ज्यादा ध्यान दें। बाद में जब दोनों के घरवाले राजी हुए तो उन्होंने घर में ही मराठी और पंजाबी तरीके से शादी की थी।
अब दोनों फिर एक बार फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर में पति पत्नी का किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं। ओम रावत द्वारा निर्देशित फिल्म तानाजी 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में काजोल अजय के अलावा सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।