अपनी बेटी सारा अली खान को ‘जवानी जानेमन’ में लेना चाहते थे सैफ अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में पहले अपनी बेटी सारा अली खान को लेना चाहते थे। सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के जरिये पूजा बेदी की बेटी अलाया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अलाया को काफी पसंद किया गया। सैफ ने बताया कि ‘जवानी जानेमन’ के लिए पहले उनकी बेटी को अप्रोच किया गया था।
सैफ ने कहा कि चूंकि सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी तो ‘जवानी जानेमन’ सारा को ऑफर की गई थी। उस वक्त सारा के पास कोई फिल्म नहीं थी तो इसलिए उन्होंने सारा से ‘जवानी जानेमन’ करने के बारे में पूछा था।
सैफ ने कहा कि बाद में जब ‘केदारनाथ’ ट्रैक पर वापस लौट आई और फिर सारा को ‘सिंबा’ भी मिल गई तो उन्होंने सारा को समझाया था कि वह सिर्फ उनकी खातिर यह फिल्म न करें बल्कि उन्हें तो रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा और इस तरह यह फिल्म फिर अलाया को मिल गई।