अब शहरवासियों में व्यवहार परिवर्तन कर कम करेंगे प्रदूषण, यूपी के 61 शहरों के लिए बनी कार्ययोजना
उत्तर प्रदेश में प्रदूषित नदियों के किनारे स्थित शहरों में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर प्रदूषण कम करने की सरकार ने तैयारी है। ऐसे 61 शहरों को चुना गया है। यहां सूचना, शिक्षा व संचार के माध्यम से शहरवासियों के व्यवहार परिवर्तन के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ने नगरीय निकायों को 8.77 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को देखते हुए चिह्नित नगरीय निकायों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। इसी के तहत अब स्वच्छ भारत मिशन ने 61 नगरीय निकायों का चयन किया है। इनमें नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक शामिल हैं। शहरों के आकार व आबादी के अनुसार इन्हें दो लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक की धनराशि इस काम के लिए दी गई है।
स्वच्छ भारत मिशन के राज्य मिशन निदेशक अनुराग यादव ने बताया कि इस धनराशि के जरिए शहरों में स्वच्छता के साथ ही प्रदूषण को कम करने वाले व्यवहारिक परिवर्तन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे ऐसे काम न करें जिससे प्रदूषण फैलता हो। कूड़ा जहां से भी निकल रहा है उसे स्रोत पर ही अलग-अलग करने के लिए शहरवासियों को शिक्षित किया जाएगा। व्यवहार परिवर्तन के लिए गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, दौड़, पैदल मार्च आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
शहरों का होगा थर्ड पार्टी मूल्यांकन
स्वच्छ भारत मिशन ने इन शहरों को हर महीने होने वाली गतिविधियों की फोटोग्राफ व रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थर्ड पार्टी जांच में भी नागरिकों के व्यवहार परिवर्तन के तहत किए गए, प्रचार-प्रसार का उन पर क्या असर हुआ, इसकी जांच की जाएगी।
इन नगरीय निकायों का हुआ चयन
- नगर निगम : लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, फीरोजाबाद, झांसी व मथुरा-वृंदावन।
- नगर पालिका परिषद : मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, इटावा, मीरजापुर, बुलंदशहर, हापुड़, फतेहपुर, रायबरेली, खुर्जा, गाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, शिकोहाबाद, बलिया, कासगंज, बिजनौर, औरैया, कन्नौज, गंगाघाट, गजरौला, कोसी कला, हमीरपुर, कालपी, गुलौटी, टूंडला, रामनगर, गढ़मुक्तेश्वर, चुनार, कायमगंज, जसवंतनगर व अनूपशहर।
- नगर पंचायत : फराह, गोकुल, झूसी, खुदागंज, राजापुर, फफूंद, बिठूर, नरौरा, पहासू, दनकौर, जेवर, बाबूगढ़, हस्तिनापुर, बबराला, बुढ़ाना व सैदपुर।