अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस का कहना है कि कैंपस में गोलियां चलीं, जिसमें एक की मौत हुई.. 

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, पूर्वी लांसिंग में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को गोलियां चलाई गईं। जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों को इस गोलीबारी में चोटें आई हैं।

गोलीबारी में एक की मौत

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस का कहना है कि कैंपस में गोलियां चलीं, जिसमें एक की मौत हुई है। पुलिस ने ट्वीट कर कैंपस और आस-पास के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। हालांकि, गोलीबारी के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी का पता नहीं चल पाया है, लेकिन विश्वविद्यालय पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि बर्क हॉल के नाम से प्रसिद्ध एक शैक्षणिक इमारत और आईएम ईस्ट एथलेटिक सुविधा के पास दो स्थानों पर गोलीबारी की गई है।

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता ने की मौत की पुष्टि

डेट्रायट न्यूज ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) के प्रवक्ता एमिली गुएरेंट का हवाला देते हुए कैंपस में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। एमिली गुएरेंट ने डेट्रायट न्यूज को बताया कि मौत की खबर की जानकारी बर्की हॉल के अंदर मिली है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने संदिग्ध के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी

मिशिगन राज्य की राजधानी लैंसिंग के उत्तर-पश्चिम में लगभग 90 मील की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है। इस बात की जानकारी ईस्ट लैंसिंग पुलिस ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि है कि संदिग्ध एक कम उम्र का लड़का है और उसने मास्क पहन रखा है। बताया जा रहा है कि वह पैदल ही जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने कहा कि एथलेटिक सुविधा आईएम ईस्ट को सुरक्षित कर लिया गया है।

Back to top button