अमेरिकी कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में 3 भारतीय-अमेरिकियों को सजा
अमेरिका की एक अदालत ने तीन भारतीय-अमेरिकियों समेत आठ लोगों धोखाधड़ी के एक मामले में सजा सुनाई है। इन पर भारत स्थित कॉल सेंटरों के जरिए हजारों अमेरिकियों को लगभग 37 लाख डॉलर के फ्रॉड का दोषी पाया है। दोषियों को छह महीने से लेकर चार साल नौ महीने तक जेल की सजा सुनाई गई है।
सोमवार को जिन लोगों को सजा सुनाई गई उसमें मोहम्मद काजिम मोमिन, 33 (जॉर्जिया), रोड्रिगो लियोन-कास्टिलो, 46 (टेक्सास), मोहम्मद सोजाब मोमिन, 23 (जॉर्जिया), ड्रूई काइल रिगिन्स, 24 (जॉर्जिया), निकोलस अलेक्जेंडर डीन, 26 (जॉर्जिया), पलक कुमार पटेल, 30 (जॉर्जिया), जंत्ज पैरिश मिलर, 25 (जॉर्जिया) और डेविन ब्रैडफोर्ड पोप, 25 (जॉर्जिया) शामिल हैं।