अराजकता को प्रश्रय देती थीं पूर्व की सरकारें, हम कर रहे सख्ती : मुख्यमंत्री
- विकास और लोक कल्याण ही डबल इंजन सरकार की मंशा : मुख्यमंत्री
- सूरजकुंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, लाभार्थियों से किया संवाद
- 16.15 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
- जरूरतमंदों के मांगलिक कार्यों के लिए सीएम योगी ने किया कल्याण मंडपम का भूमि पूजन
गोरखपुर, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास एवं सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पूर्व की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और विकास मानसिकता पर निर्भर करता है। पहले की सरकारें जहां कब्जा करती-कराती थीं, वहीं हमारी सरकार कब्जों को मुक्त कराती है। पूर्व की सरकारें अराजकता और गुंडागर्दी को प्रश्रय देती थीं, हमारी सरकार ऐसे तत्त्वों पर सख्ती कर प्रदेश को अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त कराती है।
सीएम योगी शनिवार दोपहर बाद गोरखपुर के सूरजकुंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 16.15 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यों में जरूरतमंद लोगों के लिए कल्याण मंडपम का शिलान्यास भी शामिल है, जिसका भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से मुखातिब सीएम योगी ने कहा कि डबल
इंजन सरकार की मंशा विकास के साथ लोक कल्याण करने की है। बिना भेदभाव सबको योजनाओं का लाभ मिले, विकास और सुरक्षा का बेहतर माहौल हो, सरकार इसके लिए कार्य कर रही है। विकास से ही सशक्त पहचान मिलती है, प्रदेश और देश के प्रति धारणा बदलती है। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। सीएम योगी ने कहा कि जब केंद्र व राज्य में एक पार्टी की सरकार होती है तब विकास और रोजगार सृजन के साथ योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर जरूरतमंद तक पहुंचता है।
छह वर्ष पूर्व जो सपना था, आज बन गया हकीकत
सीएम योगी ने कहा कि छह वर्ष पूर्व मुफ्त आवास, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन गरीबों के लिए सपना था लेकिन आज डबल इंजन सरकार में हकीकत है। छह वर्ष पहले गोरखपुर से एक फ्लाइट की सुविधा थी, आज प्रतिदिन 14 फ्लाइट की सुविधा है। दशकों से बंद खाद कारखाना फिर से चल पड़ा है। खुद बीमार रहा बीआरडी मेडिकल कॉलेज चिकित्सा का उत्कृष्ट केंद्र बन गया है।
यही नहीं, एम्स भी सेवा दे रहा है। गरीब को मुफ्त मकान, मकान के साथ शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड सबकुछ मुफ्त मिल रहा है। महिलाओं के लिए मातृ वंदना, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह जैसी योजनाएं हैं तो युवाओं के रोजगार के लिए पीएम मुद्रा, स्वनिधि, ओडीओपी जैसी योजनाएं। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में नए गोरखपुर के दर्शन हो रहे हैं।
पीएम मोदी के मन में गरीबों के प्रति संवेदना
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उतनी आजादी के बाद कभी नहीं शुरू हुई थीं। यह इसीलिए हो पा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में गरीबों के प्रति संवेदना है। गरीबों के उत्थान का संकल्प है। गरीब खुशहाल होगा तो उसके जीवन में समृद्धि आएगी और गरीबों के समृद्ध होने पर देशसमृद्ध होगा। यही समृद्धि भारत को विकसित देशों की श्रृंखला में खड़ी करेगी।
जल्द होगा 57 नए अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। इसी के दृष्टिगत श्रमिकों के पाल्यों को सभी व्यवस्था के साथ मुफ्त शिक्षा देने के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही 57 नए अटल आवासीय विद्यालयों का भी शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शुरू किए जा रहे 928 पीएमश्री विद्यालयों और गोरखपुर के सैनिक स्कूल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉन्वेंट स्कूलों से बढ़कर उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है।
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व चलाएं स्वच्छता अभियान
सीएम योगी ने सभी लोगों को आगामी खिचड़ी मेले और प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व सभी नागरिक स्वच्छता अभियान चलाकर सभी धर्म स्थलों और उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
1.90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कल्याण मंडपम
जरूरतमंद लोगों के मांगलिक व अन्य कार्यों के लिए कल्याण मंडपम का भूमि पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह 1.90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसमें हाल तथा ऊपर-नीचे चार-चार कमरे होंगे। इसी तरह के कल्याण मंडपम राप्तीनगर, रामजानकी नगर, मोहरीपुर, नथमलपुर आदि स्थानों पर भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग महंगे मैरिज हाल का खर्च वहन नहीं कर सकते, सरकार उनके लिए कल्याण मंडपम की व्यवस्था कर रही है।
लाभार्थियों से बोले सीएम, पीएम मोदी को भजिए आभार वाला पोस्टकार्ड
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से संवाद भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी चंदा देवी, पीएम स्वनिधि के विशाल सैनी, आयुष्मान योजना के यार मोहम्मद व उज्ज्वला योजना की लाभार्थी रीना ने अपने अनुभव सुनाते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना की लाभार्थी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार लिखकर उन्हें पोस्टकार्ड भेजिए।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कंबल वितरित किया सीएम ने
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में सबको विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन तथा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की।