आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) आज सीए इंटर व फाउंडेशन नवंबर परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए इंटर/फाउंडेशन की परीक्षा दी थी वे अपना परिणाम संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट्स, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नोटिस जारी कन्फर्म किया है कि सीए इंटर व सीए फाउंडेशन रिजल्ट की घोषणा 3 फरवरी या 4 फरवरी को की जा सकती है। वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आईसीएआई रिजल्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया मेरिट (टॉप 50 रैंक) भी जारी करेगा। पिछले माह आईसीएआई ने फाइनल कैंडिडेट्स का सीए रिजल्ट जारी किया था। 

आईसीएआई सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम ऐसे करें चेक- 
icai.nic.in पर जाएं।
सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / पिन नये और परीक्षा का रोल नबंर दर्ज़ करना होगा।
इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। 

स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें, इसके लिए आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। उम्मीदवार अगर चाहते हैं कि उनका रिजल्ट उनके ईमेल पर आ जाए तो उन्हें अपना ईमेल icaiexam.icai.org  पर रजिस्टर करवाना होगा। 

मोबाइल पर SMS के जरिए यूं पाएं रिजल्ट 

CA इंटर (IPC) रिजल्ट के लिए 

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स 
CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
उदाहरण- CAIPCOLD 000128 

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स 
CAIPCNEW (स्पेस) (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
CAIPCNEW 000128 

फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट के लिए 
CAFND (स्पेस ) (6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर)
CAFND 000171 
उम्मीदवार यह मैसेज लिखकर 57575 पर भेज दें। 

सीए 2020 एग्जाम 2 मई से 18 मई तक होंगे। सीए फाउंडेशन, इंटर (आईपीसी), इंटर और फाइनल एग्जाम 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगे। सीए नवंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर एग्जाम से शुरू होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button