आगरा जल सम्पूर्ति पलरा परियोजना के लिए लगभग 2887.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार पेयजल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में आगरा शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके तहत आगरा जल सम्पूर्ति पलरा परियोजना के लिए लगभग 2887.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस योजना के तहत आगरा में गंगा नदी से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

नगर विकास विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत अपर गंगा नगर के पलरा फॉल (जनपद बुलंदशहर) से 150 क्यूसेक जल प्राप्त कर 140 क्यूसेक (लगभग 34.5 करोड़ लीटर प्रतिदिन) आगरा स्थित जल संशोधन संयंत्रों एवं 10 क्यूसेक (लगभग 2.5 करोड़ लीटर प्रतिदिन) मथुरा स्थित जल शोधन संयंत्र तक पहुंचाते हुए गंगाजल शोधन उपरान्त शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button