आजमगढ़ में सीएम योगी: तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां परखेंगे, कर सकते हैं किसी गांव का निरीक्षण
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोमवार को सीएम योगी आजमगढ जिले में आगमन हो रहा है। लखनऊ से वह सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। सीएम के आने को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरे दिन तैयारियों में जुटा रहा।
सोमवार शाम को मुख्यमंत्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कोविड-19 के संक्रमण के प्रबंधन की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन की सूचना पर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
अस्पताल में रंग रोगन का कार्य कराया गया। पूरे दिन साफ-सफाई का कार्य चलता रहा। वहीं सड़कों के गड्ढों को भरा गया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम को भी सजाने संवारने का कार्य युद्घ स्तर पर किया गया। मुख्य गेट से कंट्रोल रूम तक जाने के लिए इंटर लाकिंग बिछाई गई।