‘आरोग्य सेतु’ तथा ‘आयुष कवच कोविड’ एप का इस्तेमाल कर सुरक्षित रहें : सीएम

लखनऊ। आज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन और समाज के हित से जुड़े कई अहम् निर्देश दिए।

  • रोजगार की सम्भावनाओं को चिन्हित करने के लिए अध्ययन कराया जाए: मुख्यमंत्री
  • एम0एस0एम0ई0 सेक्टर की इकाइयां प्रदेश के औद्योगिक विकास की रीढ़ हैं। इनकी हर सम्भव सहायता की जाए
  • राजस्व वृद्धि से जुड़े प्रकरणों में तेजी से निर्णय लेने के निर्देश
  • ई-हाॅस्पिटल तथा टेलीमेडिसिन सेवाओं का कराया जाए प्रभावी संचालन
  • एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित उनमें तैनात अन्य कर्मियों को ग्लव्स और मास्क अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं
  • आरेन्ज तथा ग्रीन जोन में स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए
  • न्यायालय परिसरों को सेनिटाइज करते हुए वहां सुरक्षा के साथ ही इंफ्रारेड थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर तथा सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए
  • हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कार्य को सघन बनाने के निर्देश
  • कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सिस्टम तथा समाज, दोनों को निरन्तर सजग व तैयार रहना होगा
  • मण्डियों में संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराते हुए मास्क और ग्लव्स का प्रयोग अनिवार्य किया जाए
  • संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए

Back to top button