इंग्लैंड में टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बुधवार से खुल सकते हैं

लंदन, 11 मई। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इंग्लैंड में टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बुधवार से फिर खुल सकते हैं लेकिन लोगों को केवल अपने घरों के सदस्यों के साथ ही खेलने की अनुमति होगी। ब्रिटेन में मार्च में कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन घोषित किया गया था और तब खेल स्थलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था।

जिम और तरणताल अब भी बंद रहेंगे हालांकि समुद्र या झीलों में तैराकी की अनुमति दी जाएगी। स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स खोलने पर अपना रुख तय कर सकते हैं और उनके प्रशासन ने पहले ही संकेत दे दिये हैं लॉकडाउन का आगे भी सख्ती से पालन किया जाएगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने रविवार को कहा, ‘‘लोग केवल अपने घर के सदस्यों के साथ ही खेल सकते हैं। ’’जानसन ने हालांकि इसके संकेत नहीं दिये कि प्रीमियर लीग सहित पेशेवर खेलों की वापसी कब हो सकती है। पेशेवर खेल प्रतियोगिताएं भी मार्च से ठप्प पड़ी हैं।

Back to top button