इंडो वेस्टर्न लुक में साड़ी पहने दिखाई दी मनोरंजन जगत की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, दिल थाम कर देंखे तस्वीरें
मनोरंजन जगत की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने जबरदस्त फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चाओं में छाई रहती हैं। अभिनेत्री इंडो वेस्टर्न लुक में साड़ी पहने दिखाई दी है। इन तस्वीरों को माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। जिसमें वह बहुत बेहतरीन दिखाई दे रही हैं।
वही माधुरी ने टर्किश ब्लू कलर की प्री डेप्ड साड़ी पहनी हैं। इस साड़ी को लोकप्रिय डिजाइनर पुनीच बलाना ने डिजाइन किया है। इस साड़ी के बॉर्डर पर लाल एवं ऑरेंज कलर के फ्लोरल डिजाइन की कढ़ाई की गई है। जिसमें वो जबरदस्त नजर आ रही हैं। माधुरी की साड़ी में आगे से आगे से स्लिट देते हुए प्री डेप्ड पल्लू दिया गया है। इस साड़ी को वेस्टर्न लुक देने के लिए कमर में बेल्ट स्टाइल लुक दिया है।
View this post on Instagram
साथ ही माधुरी ने टर्किश ब्लू साड़ी को मैचिंग ब्लाउज केरी किया है। इस साड़ी के साथ अभिनेत्री ने चोकर नेकपीस, इयररिंग्स तथा सिल्वर गोल्ड कलर के बैंगल्स पहने हैं। वही बात यदि मेकअप की करें तो माधुरी ने न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर, गालों पर हाइलाइटर, आंखों में शिमरी आईशैडो लगाते हुए ग्लैम मेकअप किया है। उन्होंने अपने बालों को हाफ पार्टेड करते हुए ओपन रखा है। माधुरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram