इन दिनों देश में चल रहा है प्री होली सेलिबे्रशन, अलग- अलग तरीको से माना रहे है प्री होली

हर क्षेत्र में अलग अलग तरह से होली का त्यौहार मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों प्री होली सेलिबे्रशन चल रहा है.जहां युवक,युवतियों, महिलाएं और बुजुर्ग भी जमकर होली की उत्सुकता देखने को मिल रही है.लोग अपना तनाव भूलकर होली की मस्ती में झूम रहे हैं, गा रहे हैं.बीते रविवार को वीआइपी रोड स्थित एक निजी फार्म हाऊस में प्री होली सेलिब्रेशन स्नो और टोमैटो फेस्ट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.

जहां रायपुर के युवक युवतियां, बच्चे और उनके माता-पिता बर्फ, टमाटर एक दूसरे पर फेंककर और गुलाल के रंग में सराबोर नजर आए.वहीं बॉलीवुड और होली के कई गीतों पर डीजे की धुन और नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए.इस अवसर पर 12 हजार किलो बर्फ और 10 हजार किलो टमाटर के साथ ही 500 किलो से ज्यादा हर्बल गुलाल की व्यवस्था की गई थी.युवक युवतियों ने अपने दोस्त और परिजनों के साथ इस अवसर का खूब आनंद उठाया.

आपको बता दे कि दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चल रहा है.इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की.इस अनूठे कार्यक्रम के आयोजक सृजन मिश्रा ने यह बताया कि पिछले दो साल से यह आयोजन किया जा रहा है.शहर के युवक-युवतियां और परिवार के लोग यहां आकर होली सेलिब्रेट करते हैं.उन्होंने कहा यह होली अपने आप में अनोखा है.जहां लोगों को बर्फ, टमाटर, गुलाल और फौव्वारे में होली खेलने का मौका मिलता है.जिसे लोग खूब लुफ्त उठाते नजर आए.

Back to top button