उत्तराखंड: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन हो गया है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने आदेश जारी किया है।
पुलिस महानिरीक्षक अपराध कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में बने एसआईटी में राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदस्य होंगे। इसके अलावा शासन की ओर से नामित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भिज्ञ अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय सदस्य होंगे। यह दल अपने साथ अन्य कार्मिकों का सहयोग विवेकानुसार ले सकेंगे।
ज्ञात हो कि राज्य में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में 92 संस्थाथा रडार पर आए थे। जिला प्रशासन के माध्यम से कराई गई जांच में 17 संस्थानों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जांच के दायरे में आए संस्थानों का दोबारा सत्यापन की बात कही थी।