उत्तराखंड सरकार ने 13 अफसरों को बनाया जिलावार प्रभारी अधिकारी, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा..

विकास कार्यों को गति देने और सतत निगरानी के लिए उत्तराखंड सरकार ने 13 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को मैदान में उतार दिया है। गुरुवार को सरकार ने 13 अफसरों को जिलावार प्रभारी अधिकारी बनाया है। ये सभी लगातार जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही सरकार और जिलों के बीच समन्वयक भी बनाएंगे।

अपर सचिव-नियोजन रोहित मीणा ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के नियमित रूप से संपर्क में रहना होगा। सभी को जिलों का भ्रमण भी लगातार करना होगा। नामित अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वो जिलों की विशिष्ट प्रकार की समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे। इसके साथ ही जिलों में होने वाली सभी उच्चस्तरीय बैठकों में भी नामित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।

नामित अधिकारी

● देहरादून : नितेश कुमार झा

● हरिद्वार : आरके सुधांशु

● नैनीताल : एल फैनई

● पिथौरागढ़ : रविनाथ रमन

● टिहरी : सचिन कुर्वे

● रुद्रप्रयाग : डॉ. आर.राजेश कुमार

● पौड़ी : दिलीप जावलकर 

● यूएसनगर : डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम

● अल्मोड़ा : पंकज कुमार पांडेय

● चंपावत : चंद्रेश कुमार यादव

● उत्तरकाशी : हरिचंद्र सेमवाल

● बागेश्वर : विनोद कुमार सुमन

● चमोली : दीपेंद्र कुमार चौधरी 

Back to top button